भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज लीकेज ठीक करने के चलते कोलार लाइन से जुड़े इलाकों में 22 जून को पानी की सप्लाई नहीं होगी। इसके लिए 16 घंटे का शटडाउन लिया गया है, जिसका मतलब 23 जून को भी इसका असर दिख सकता है।
कोलार जलापूर्ति परियोजना की ग्रेविटी मेन व फीडर मेन पाइप लाइन में लीकेज सुधार के लिए बुधवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक कार्य जारी रहेगा। लगातार 16 घंटे तक बंद रहने से कोलार लाइन से जुड़े 60 से अधिक इलाकों में जलापूर्ति नहीं हो सकेगी। ऐसे में कोलार लाइन वाले इलाकों में टैंकरों से पानी सप्लाई किया जाएगा।
ये भी पढ़े … आज साफ होगी तस्वीर, नाम वापसी की आखिरी तारीख
इन इलाकों में नहीं होगी सप्लाई
अरेरा कालोनी (ई-1 से ई-5), रेलवे कॉलोनी हबीबगंज, 1100 क्वार्टर, ब्लॉक नंबर 89 शासकीय आवास, जनता क्वार्टर, मीरा नगर, चार इमली, पंचशील नगर, प्लेटीनम प्लाजा, शास्त्री नगर, जवाहर चौक, जवाहर बाल उद्यान, बाणगंगा, गिन्नौरी, मोती मस्जिद, वहीदिया टंकी, निशातपुरा, पिंजोमल टैंक, पुराना बस स्टैंड, बाल विहार, कॉजी कैम्प, नेहरू नगर, वैशाली नगर, कोटरा शासकीय आवास, बघीरा अपार्टमेंट, साउथ टीटी नगर, 228 क्वार्टर, अंबेडकर नगर, सरस्वती नगर, 25वीं बटालियन, गीतांजलि कॉम्पलेक्स, संजय कॉम्पलेक्स, शाहपुरा ए, बी और सी सेक्टर, गुलमोहर, त्रिलंगा, ई-7 एक्सटेंशन गौरागांव, बिशनखेड़ी, सेवनिया गौड़, नीलबड़, शाहपुरा छावनी, इस्लामपुरा, नदीम रोड, लखेरापुरा, चौकसे नगर, बाफना कॉलोनी, शांतिनगर टंकी, चूना भट्टी, इब्राहिमपुरा टंकी, बुधवारा, शबरी नगर, राहुल नगर, पंपापुर, ग्रीन पार्क कॉलोनी आदि इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी।
बता दे, इस दौरान नर्मदा-केरवा लाइन से पानी की सप्लाई जारी रहेगी। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को नर्मदा-केरवा लाइन से सप्लाई जारी रहेगी। ऐसे में कोलार लाइन वाले इलाकों में टैंकरों से पानी सप्लाई किया जाएगा। ताकि, लोगों को परेशानी न हो।