चोरों के हौसले बुलंद, जैन मंदिर का ताला तोड़कर चुरा ले गये नगदी समेत सोने-चांदी के बर्तन और मुकुट

Lalita Ahirwar
Published on -

नीमच, कमलेश सारडा। नीमच जिले के सरवानिया महाराज नगर में इन दिनों मंदिरों मे चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। चोर बड़ी आसानी से रात में सेंध लगाकर मंदिरों को निशाना बनाते हैं और मौका देखते ही ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताज़ा मामला जावद थाना क्षेत्र के सरवानिया महाराज नगर का है जहां चोरों ने जैन मंदिर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। वहीं इस क्षेत्र में एक माह में एक नहीं बल्कि 3 मंदिरों को चोरों ने रात में सेंध लगाकर चोरी की है, वहीं किसी भी मामले में पुलिस को अबतक सफलता नहीं मिल सकी है।

ये भी देखें- कैबिनेट में जल्द बदलाव करेंगे सीएम! 2 मंत्री पर गिरेगी गाज, जाने मामला

जानकारी के अनुसार सदर बाजार स्थित जैन मंदिर में रात को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया और ताले तोड़कर मंदिर में प्रवेश किया और मंदिर के भंडार गृह में रखी नगद राशि पर हाथ साफ कर लिया। साथ ही चोरो ने मंदिर में रखे 14 सोने व चांदी के बर्तन सहित चांदी के मुकुट को भी चुरा लिया। बताया जा रहा है कि लगभग भंडार में 70 से 75 हजार की नगद राशि हो सकती है। वहीं घटना की जानकारी उस वक्त मालुम हुई जब सुबह पुजारी पूजा के लिए मंदिर पहुंचे। जिसके बाद मामले की सूचना स्थानीय सरवानिया पुलिस को दी गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar

Other Latest News