नदी में अचानक बड़े जलस्तर से टापू पर फंसे थे 8 लोग, रेस्क्यू चलाकर सुरक्षित बाहर निकाला

Published on -

टीकमगढ़/निवाड़ी। 

मध्यप्रदेश में हो रही झमाझम बारिश के कारण कई जगहों पर अचानक कई नदी तालाब उफान पर आ गए हैं। इसी भारी बारिश के चलते प्रदेश के निवाड़ी में सोमवार को एक नदी में अचानक जल स्तर बढ़ गया जिससे जंगल में आठ लोग वहीं फंस गए, जिन्हें मंगलवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।       

दरअसल, ये आठ लोग सोमवार को सुजानपुरा जंगल में लकडिया बीनने के लिए गए हुए थे उसी समय अचानक जामनी नदी में जलस्तर बढ़ गए और ये आठ लोग टापू पर ही फंस गए थे। नदी इतना उफान पर आ गयी की ये लोग बाहर ही नहीं निकल सके। जैसे ही इन आठ लोगों की जंगल में फंसे होने की खबर प्रशासन को मिली वह तुरंत हरकत में आते हुए प्रशासन ने त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।    

यह रेस्क्यू ऑपरेशन प्रशासन और एसडीआरएफ ने संयुक्त रूप से चलाया। बचाव दल नाव और रस्सी लेकर मौके पर पहुंचा और सुजानपुर मोहनपुरा के जंगल में अभियान को मंगलवार सुबह शुरू किया। जो कि सफल रहा। कड़ी मशक्कत के बाद इन आठ लोगों को बचा लिया गया। सुरक्षित बाहर आने के बाद टापू पर फंसे हुए आठों लोगों के चेहरे खिल उठे।   


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News