टीकमगढ़।आमिर खान।
केबिनेट मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर जब स्कूल की बिल्डिंग का लोकार्पण करने पहुंचे, तब वहां बिल्डिंग का अधूरा निर्माण देखकर वह नाराज हो गए और उन्होंने पीआईयू के ईई मनीष उदेनिया को फटकार लगा डाली। ईई ने मंत्री की फटकार के बाद बोला सॉरी सर..! इस समय यहां मौजूद कलेक्टर हर्षिका सिंह ने भी अपना सिर नीचे कर लिया और चुपचाप खड़ी रही, फिर ईई ने केबिनेट मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर को अपनी बातों से संतुष्ट किया।
मामला टीकमगढ़ जिले के वर्मा डांग का है। जहां केबिनेट मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर स्कूल भवन की बिल्डिंग का लोकार्पण करने पहुंचे थे, लेकिन वहां उन्होंने जैसे फीता काटकर स्कूल में प्रवेश किया, तो वहां कुछ अधूरा काम पड़ा, जिसे देख वह नाराज हो गए और उन्होंने वहां मौजूद पीआईयू के ईई मनीष उदेनिया को फटकार लगा डाली और कहा कि पहले निर्माण कार्य तो पूरा करा लेते इसके बाद लोकार्पण कराते। इसके बाद ईई उदैनिया ने बगले झांकते हुए केबिनेट मंत्री को सफाई दी। फिलहाल इस घटनाक्रम के दौरान वहां कलेक्टर टीकमगढ़ हर्षिका सिंह भी मौजूद थी, जिन्हें ईई की इस गलती के बाद सिर झुका कर खड़ा रहना पड़ा। यह समय अधिकारियों के लिए बड़ा खराब होता है, जब कलेक्टर को अपने अधीनस्थ की गलती पर पर्दा डालना पड़ता है। यही कल टीकमगढ़ कलेक्टर ने भी किया। ईई उदैनिया वैसे भी अक्सर विवादों में रहते हैं, तो एकबार फिर एक विवाद में आना और डांट खाना कोई बड़ी बात नहीं होगी।