टीकमगढ़।आमिर खान। बाइक न देने पर दबंगों ने एक राय होकर एक दलित मजदूर की जमकर पिटाई कर दी, जिससे पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक मोहनगढ़ थाना के अंतर्गत मोहनगढ तिगैला के पास तीन लोगों ने एक राय होकर एक दलित की जमकर मारपीट कर दी। मोहनलाल कुम्हार अपने साथी के साथ मजदूरी कर मोटरसाइकिल से टीकमगढ़ की ओर आ रहा था, तभी रास्ते में वेंकट सिंह ने इससे मोटरसाइकिल मांगी, मजदूर ने बाइक देने से मना कर दिया यह बात वेंकट सिंह को नागवारा गुजरी तो उसने अपने दो अन्य साथी चतरा ढीमर और भज्जू ढीमर के साथ मिलकर जमकर मारपीट कर डाली। मारपीट के बाद तीनों वंहा से भाग गए, घायल अपने साथी की मदद से पुलिस तक पहुंचा और उसने वंहा मामले की रिपोर्ट लिखाई, पुलिस ने घायल मोहनलाल कुम्हार को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34आईपीसी के साथ हरिजन एक्ट का मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं घायल का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।