सोते समय नाबालिग की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Published on -

टीकमगढ़।आमिर खान। कल की दरम्यानी रात लिधौरा थाने के सतगुवां गांव में 15 वर्षीय नाबालिग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। नाबालिग अपने पिता रहीश यादव के साथ खेत पर सो रही थी, उसी दौरान अज्ञात आरोपियों ने बच्ची पर गोलियां दाग दी, जिससे उसके शरीर में तीन गोलियां लगी और उसकी वहीं मौत हो गई। घटना के बाद से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी लगते ही जिले के पुलिस कप्तान अनुराग सुजानिया मौके पर पहुंच गए और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। 

पुलिस ने बताया कि रहीश यादव अपने बेटी के साथ जब सतगुवां गांव में अपने खेत पर फसल पर रखवाली करने सो रहा था, उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने नाबालिग की हत्या कर दी। जबकि मृतिका के पिता ने पुलिस को बताया कि जब वह वंहा सो रहा था, तभी उसे 06 लोग उसकी और आते दिखे, उसे देख वह भागा और पास में कहीं छिप गया, लेकिन कुछ देर में बाद गोली चलने की आवाज आई, तो उसने आकर देखा कि उसकी बच्ची की हत्या कर दी गई है। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News