निवाड़ी- 20 घंटे से जारी बोरवेल में गिरे मासूम की जिंदगी से जंग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

निवाड़ी, मयंक दुबे| मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के निवाड़ी (Niwari) जिले के सैतपुरा गांव 200 फीट गहरे बोरवेल (borewell) में गिरे चार साल के मासूम प्रह्लाद (prahlad) को अब तक नहीं निकाला जा सका है। पुलिस प्रशासन और सेना की टीम रेस्क्यू (rescue) में जुटी हुई है। बच्चे के माता पिता के अनुसार घटना सुबह 9 बजे की है, 20 घंटे से ऊपर समय हो चुका है, बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है। प्रहलाद की सुरक्षा के लिए लोग दुआएं कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan), पूर्व सीएम कमलनाथ समेत कई नेताओं ने ट्वीट प्रहलाद के सुरक्षित होने की कामना की है।

20 घंटे से ज्यादा का वक्त हो चुका है लेकिन मासूम प्रहलाद को बचाने की कोशिश अभी भी जारी है। जिला प्रशासन की टीम लगातार रेस्क्यू में जुटी हुई है। मासूम बोरवेल में फंसा हुआ है और अब तक 50 फीट की खुदाई हो चुकी है। जबकि 10 से 15 फीट की खुदाई अभी भी बाकी है। प्रहलाद को लगातार ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। वहीं रेस्क्यू टीम और सेना लगातार खुदाई में लगी हुई है। और इसके साथ ही साथ एक कैमरा भी फिट किया गया है ताकि प्रहलाद की स्थिति पर नजर रखा जा सके। उम्मीद जताई जा रही है कि 3 से 4 घंटे प्रहलाद तक पहुंचने के लिए और लगेगा। वही मौके पर मेडिकल टीम भी मौजूद है ताकि बच्चे के निकलते ही जल्द से जल्द उसकी जांच की जा सके।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News