चुनाव को लेकर पुलिस सक्रिय, चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही नजर, एसपी ने की जनता से अपील

Published on -

टीकमगढ़। आमिर खान। 

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर टीकमगढ़ जिले में इन दिनों पुलिस एक्शन में है। पुलिस लगातार अवैध शराब, वारंटियों सहित जिलाबदर अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल कर रही है, तो वहीं पुलिस जिले की सीमाओं पर भी अपनी नजर बनाए हुए हैं। 

टीकमगढ़ एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हर प्रकार के प्रयास कराए जा हैं। जिले की पुलिस ने जंहा अबतक 170 से ज्यादा स्थाई और इनामियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है, तो वहीं अवैध शराब के ठिकानों पर भी लगातार नजर है। बीते दिनों कुचबंदियाना मुहल्ले में भी एक कार्यवाही को अंजाम दिया गया था, जिसमें भारी मात्रा में कच्ची शराब सहित पांच आरोपी गिरफ्तार किए थे। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ 07 जिलाबदर आरोपियों के घूमने पर उन्हें जेल भेजा गया है। इसी तारतम्य में बीती रात बड़ागांव थाना पुलिस ने जिले की छतरपुर सीमाओं के जंगल में सर्चिंग अभियान भी चलाया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर हमारी पुलिस सक्रिय है और मैं भी स्वंय हर जगह नजर बनाए हुए हूं। जनता से भी अपील करता हूँ कि आचार संहिता लग चुकी है, अगर आपके पास कोई भी सूचना है, तो बिल्कुल पुलिस तक पहुंचाए जिससे अपराधों पर अंकुश लग सके।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News