Kamal Nath’s Challenge to Shivraj : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ शुक्रवार को टीकमगढ़ और निवाड़ी पहुंचे, यहाँ की जनता को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने जमकर शिवराज सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा-आप सबका धन्यवाद, जो इतनी ठंड में बड़ी संख्या में यहां उपस्थित हुए, आपने मुझे बल और शक्ति दी, टीकमगढ़ आकर मुझे बहुत खुशी हुई, परंतु साथ-साथ दुख भी होता है कि टीकमगढ़ की पेयजल समस्या, पलायन की समस्या, टीकमगढ़ की और भी विभिन्न समस्याएं 18 वर्षों के भाजपा शासनकाल के बाद भी बनी हुई हैं। टीकमगढ़ जो कि बुंदेलखंड के लिए बड़ा महत्व रखता है, उसके बावजूद टीकमगढ़ इतना उपेक्षित क्यों रहा है, इस बात का जवाब शिवराज सिंह जी को देना चाहिए। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चुनौती देते हुए कहा कि मैं शिवराज सिंह को खुले मंच पर बहस की चुनौती देता हूं, वे जनता को 18 वर्षों का हिसाब दें, मैं 15 महीने का हिसाब दूंगा।
कमलनाथ के आरोप
कमलनाथ ने कहा- बुंदेलखंड और टीकमगढ़ 18 वर्षों की भाजपा सरकार के बावजूद विकास में पीछे रह गया है, कांग्रेस की सरकार बनते ही प्राथमिकता से बुंदेलखंड का विकास किया जायेगा। शिवराज सिंह जी से कहूंगा कि आ जाइए मंच पर उस तरफ आप खड़े हो जाएं इस तरफ मैं खड़ा हो जाता हूं आप अपने 18 वर्षों का हिसाब जनता को दीजिए, मैं अपने 15 महीने का हिसाब देता हूं। कांग्रेस सरकार बनते ही टीकमगढ़ में मेडिकल कॉलेज पहली प्राथमिकता होगी, कर्मचारियों के लिए पेंशन बहाली की बात तो मैं पहले ही कह चुका हूं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज टीकमगढ़ जिले की जनता को बुंदेली लहजे में ‘‘दोई हाथ जोड़कर सबको राम राम’’ करते हुये सभा को संबोधित करते हुये यह बात कही।
वहीं निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कमल नाथ ने कहा कि मैं यहां महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय अमर सिंह राठौर जी को नमन करने और प्रणाम करने के लिए आज पृथ्वीपुर आया हूं। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि जो खेल आयोजन उनके नाम पर 41 साल से चल रहा था, उसे आज भाजपा ने साजिशन होने नही दिया, यह केवल स्वर्गीय अमर सिंह राठौर जी का अपमान नहीं यह प्रदेश के सभी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान है।
चुनाव हमारे भविष्य का चुनाव
कमलनाथ ने कहा कि हमारा बुंदेलखंड, टीकमगढ़ और निवाड़ी जो भारत की संस्कृति का प्रतीक है, हमारी हजारों सालों की संस्कृति दिल, संबंध और रिश्ते जोड़ने की संस्कृति है। कितने समाज निवास करते हैं, हमारे बुंदेलखंड में, हमारे टीकमगढ़ में, हर गांव में विभिन्न समाज के लोग मिलजुल कर रहते हैं, भाईचारे के साथ रहते हैं। इसी संस्कृति के कारण पूरा भारत एक झंडे़ के नीचे खड़ा है, लेकिन हमारी संस्कृति और संविधान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। प्रदेश में चुनाव आते हैं और हर चुनाव में अपना महत्व होता है, हमारे पंचायत के चुनाव, नगरी निकाय के चुनाव, जनपद, जिला पंचायत के चुनाव हो और अब 8 महीने बाद विधानसभा के चुनाव हैं और यह चुनाव हमारे भविष्य का चुनाव है, प्रदेश के विकास का चुनाव है और साथ-साथ हमारी संस्कृति को जीवित रखने का चुनाव है, क्यांकि आज हमारी संस्कृति की नींव को हिलाया जा रहा है।
कमलनाथ ने कहा कि आप सबको हमारी संस्कृति और हमारे संविधान का रक्षक बनना पड़ेगा। यह चुनाव इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि ऐसा कोई चुनाव नहीं हुआ आजादी के बाद से, जहां हमारी संस्कृति और हमारा संविधान खतरे में हो। आप सबको चुनना है कि आप किस रास्ते पर चलना चाहते हैं, देश को तोड़ने की मोदी के रास्ते पर या संविधान और संस्कृति के रास्ते पर, वह संस्कृति जो भारत को जोड़ने की संस्कृति है, लोगों को जोड़ने की, रिश्ते, संबंध जोड़ने की संस्कृति है और जो भारत की संस्कृति है, वहीं कांग्रेस की संस्कृति है।
शिवराज सरकार ने बताए हमेशा झूठे आकंडे
कमलनाथ ने कहा कि सत्ता में बैठे लोंगों द्वारा आज धर्म और जाति के नाम पर देश को बरगलाने का प्रयास किया जा रहा है, नफरत के बीज बोए जा रहे हैं। समाज में सभी चाहते हैं कि हम शांति से अपना जीवन यापन कर सके हमारे मोहल्लों में कस्बों में लोग शांति से जीना चाहते हैं, यही चुनौती नौजवानों और आप सबके सामने हैं। उन्होंने कहा कि 15 सालों बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी, कौन सी चुनौती हमारे सामने नहीं थी, ऐसा प्रदेश सौंपा था शिवराज सिंह ने जो बेरोजगारी में नंबर वन, किसानों की आत्महत्या में नंबर वन, महिला अत्याचार में नंबर वन था। कांग्रेस सरकार बनते ही हमने शुरुआत की थी कृषि क्षेत्र में नई क्रांति लाने की, किसान को बीज के लिए खाद के लिए नहीं भटकना न पड़े, टीकमगढ़ जिसकी 90 प्रतिशत अर्थव्यवस्था कृषि क्षेत्र पर निर्भर है, टीकमगढ़ का बाजार कैसे चलेगा, यदि किसान की जेब में पैसा नहीं होगा? किसानों के बच्चों को अच्छी शिक्षा कैसे मिलेगी, किसानों की कर्ज माफी की, 27 लाख किसानों का कर्जा माफ हुआ, विधानसभा में भी यह आंकड़े पेश किए गए हैं। टीकमगढ़ में हमने 59 हजार किसानों का कर्जा पहली लिस्ट में माफ किया था, यह एक शुरुआत थी, यह तो पहले किश्त थी, मैंने वचन दिया था की हम कृषि क्षेत्र में क्रांति लाएंगे, किसानों को फसलों के उचित मूल्य दिलवाएंगे, किसानों के साथ अन्याय न हो, यही हमारा दृष्टिकोण था, यही हमारा लक्ष्य था और हमने अपनी नीति और नियत का परिचय दिया। अगर बिजली की बात करें तो हमने 100 रू. में 100 यूनिट बिजली दी, आज बिजली का क्या हाल है, विधवा पेंशन की बात हो, गौशाला की बात हो, मध्य प्रदेश के इतिहास में इतनी गौशाला नहीं बनी, जितनी 13 महीने में हमने बनायी।
शिवराज सिंह जी केवल घोषणाओं की मशीन है
कमल नाथ ने कहा कि शिवराज सिंह जी केवल घोषणाओं की मशीन है, भाषण और झूठ बोलने की मशीन हैं। शिवराज सरकार ने महंगाई दी, बेरोजगारी दी, घर-घर में शराब दी, भ्रष्टाचार दिया, महिलाओं पर अत्याचार, शोषण और किसानों को लाठियां दी। आज प्रदेश में भाजपा नेताओं को खुली छूट है, जो चाहो वह कर लो। सबसे बड़ी चिंता मुझे नौजवानों की है, जो मध्य प्रदेश के भविष्य का निर्माण करेंगे, जब इनका ही भविष्य अंधेरे में रहा तो कैसे निर्माण होगा हमारे बुंदेलखंड का, हमारे प्रदेश का। कमल नाथ ने आगे कहा कि शिवराज जी तो हर चुनाव में घोषणा करते हैं एक लाख नौजवानों को रोजगार मिलेगा, मैं तो कहता हूं यह सब छोड़िए जो सरकारी विभागों में रिक्त पद हैं, पहले उनको तो भर दीजिए, हमारे अतिथि शिक्षक, संविदाकर्मी, ठेका श्रमिकां, को पहले इनको नियमित कीजिए फिर बड़ी-बड़ी बातें कीजिएगा। कमल नाथ ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था और उद्योगपतियों से बात करता था तो मुझे बताते थे कि हम पिछले 3 साल से तो जमीन आवंटन का इंतजार कर रहे हैं, कदम-कदम पर पैसे दो तो कोई निवेश के लिए कैसे आएगा। मैंने प्रदेश की एक नई पहचान बनाने की शुरुआत की थी, हमने अपनी नीति और नीयत का परिचय दिया, प्रदेश की पहचान माफिया से नहीं हो सकती, मिलावट से नहीं हो सकती, इसके लिए शुद्व का युद्ध अभियान की शुरुआत की गई थी, माफिया के खिलाफ मूवमेंट चलाया, ताकि प्रदेश में लोगों को विश्वास जागे। क्यों नहीं लग सके उद्योग हमारे प्रदेश में, हमारे बुंदेलखंड में, क्योंकि भाजपा सरकार में हमारे प्रदेश पर निवेशकों को विश्वास नहीं है।
बुंदेलखंड और टीकमगढ़ के विकास का एक नया इतिहास
कमल नाथ ने कहा कि मैं तो इतना ही कहता हूं कि प्रदेश की वर्तमान तस्वीर आपके सामने हैं, आज प्रश्न किसी पार्टी के भविष्य का नहीं आज प्रश्न किसी उम्मीदवार के भविष्य का नहीं आज प्रश्न हमारे मध्य प्रदेश के भविष्य का है, नौजवानों के भविष्य का है, किसानों के भविष्य का है। यह तस्वीर अपने सामने रखकर सच्चाई का साथ अवश्य दीजिएगा, इसी से ही हमारा भविष्य सुरक्षित रहेगा। माताओं और बहनों से कहना चाहता हूं कि आप सबने बड़े प्यार से अपने बच्चों को पाला है, आपकी जिम्मेदारी है कि इनका भविष्य कैसे सुरक्षित रखें, सच्चाई का साथ दें और इस बार मुझे पूरा विश्वास है यदि आप सब ने हमारा साथ दिया तो हम बुंदेलखंड और टीकमगढ़ के विकास का एक नया इतिहास बनाएंगे।