टीकमगढ़।आमिर खान।
लोगों के विरुद्ध हैलमेट न लगाने की चालानी कार्यवाही से इतना फर्क नहीं पड़ता, लोगों को हैलमेट के लिए स्वयं जागरूक होना चाहिए क्योंकि उसमें उनकी ही सुरक्षा है। मुझे याद मैं 18 साल का था, तब मैंने पहली बार वाहन चलाया था, तभी पुलिस में मेरे खिलाफ हैलमेट न पहनने की चालानी कार्यवाही कर दी थी, चालान कटने के बाद से मैं जब भी मोटरसाइकिल चलाता हूं, तो हेलमेट जरूर पहनता हूं। ये बात टीकमगढ़ जिले के पुलिस कप्तान अनुराग सुजानिया ने लोकसभा चुनाव को लेकर हुई प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए पहले खुद जिम्मेदारी निभाना चाहिए।
पुलिस कंट्रोल रूम प्रेस वार्ता के दौरान एसपी अनुराग सुजानिया ने टीकमगढ़ शहर की तारीफ की, उन्होंने कहा यह शहर बहुत अच्छा है और यंहा के लोग भी उससे प्यारे हैं। मैंने जिस दिन टीकमगढ़ में ज्वाइन किया था, उसी दिन पुलिस की पुरानी कार्यवाहियों पर नजर डाली थी, जो काफी सराहनीय थी। मैंने भी उन्हें और अच्छा करने के लिए नई रणनीति बनाई है और जिले के लिए अच्छा करने के लिए लगातार प्रयास में हूं। मैंने अपनी पुलिस की जिले की टीम से अवैध शराब, अवैध हथियार सहित जिले में विधानसभा के दौरान हुए जिला बदर के आरोपी को गिरफ्तार कराकर जेल भेजने का काम किया है। लोकसभा चुनाव का कामकाज भी शुरू हो गया है, इसलिए पुलिस अभी एक्शन में भी है। फिलहाल पुलिस हमेशा एक्शन में ही रहती है, अपराधियों के लिए। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर जिले के लोकसभा चुनाव को सम्पन्न कराएंगे। पुलिस कप्तान ने महिला अपराधों पर भी मीडिया से चर्चा कर ऐसे मामलों पर हमें गम्भीर होकर अच्छा कार्य करना है, जिससे महिला संबंधी समस्याओं का निराकरण सही हो। उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस सख्त है।