आचार संहिता लगते ही प्रशासन हुआ चुस्त, कलेक्टर व एसपी ने निकाला फ्लैग मार्च

Published on -

टीकमगढ़।आमिर खान। आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो गया है। तारीखों की घोषणा के बाद ही टीकमगढ़ पुलिस प्रशासन ने एक फ्लैग मार्च निकाला शहर में निकाला। इस दौरान टीकमगढ़ कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और एसपी अनुराग सुजानिया मौजूद रहे। फ्लैग मार्च के दौरान टीकमगढ़ के पुलिस कप्तान अनुराग सुजानिया ने अपने पुलिस महकमें को जंहा सख्त निर्देश दिए, तो वहीं उन्होंने शहर में फ्लैग मार्च करते समय बिना नम्बर वाहन चालकों और वंहा राजनैतिक प्लेट लगाने वालों को फटकार लगाते हुए उन्हें निकलवाने के निर्देश दिए। एसपी ने शहर के कटरा बाजार से फ्लैग मार्च में हिस्सा लिया और मजदूर चौराहा, नजाई मंडी, लुकमान चौराहा, मिश्रा तिराहा होते हुए गोल क्वाटर पहुंचे। गोल क्वाटर के पास कलेक्टर और एसपी ने शहर के बारे में सड़क पर ही चर्चा की। एसपी श्री सुजानिया ने कहा कि चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है। जिले में शांति पूर्ण मतदान के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास करेगी।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News