टीकमगढ़। आमिर।
बड़ागांव में आयोजित जय किसान कर्ज माफी कार्यक्रम के दौरान बड़ागांव थाने में पदस्थ थाना प्रभारी आशाराम अहिरवार की बड़ागांव के लोगों ने कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के मंत्री गोविंद राजपूत से लापरवाही की शिकायत की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने तत्काल टीकमगढ़ के नवागत एसपी अनुराग सुजानिया से मामले में उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। मामले में टीकमगढ़ के एसपी अनुराग सुजानिया ने मात्र 5 घंटे के अंदर ही बड़ागांव थाने में पदस्थ थाना प्रभारी आसाराम अहिरवार को थाने से हटाकर लाइन में पदस्थ कर दिया। साथ ही जिले के अन्य थानों में भी फेरबदल किया है। थाना प्रभारी आशाराम को हटाने के बाद अब वहां की कमान एसआई वीरेंद्र पवार को सौंपी है। इसी प्रकार शहर कोतवाल की जिम्मेदारी खरगापुर में पदस्थ थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव को दी गई। वहीं खरगापुर थाने में पन्ना जिले से आए नवागत थाना प्रभारी हिमांशु चौबे को भेजा गया। एसपी की इस सर्जरी से पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति निर्मित है।