टीकमगढ़। आमिर खान।
लोकसभा चुनाव का मतदान शुरू होते ही सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लाइनें लगी रही। जंहा एक ओर भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी ने अपने-अपने परिवार के साथ मतदान किया, तो वहीं दूसरी ओर टीकमगढ़ के जिला कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने भी अपनी पत्नी के साथ मतदान किया।
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन अपनी पत्नी श्रीमती अनुश्रुति के साथ वीरांगना अवंती बाई कॉलेज पहुंचे जंहा उन्होंने मतदान किया। मतदान के बाद दोनों पति-पत्नी के चेहरे खिले हुए थे और उनकी इस महापर्व में शामिल होने की खुशी साफ उनके चेहरों पर झलक रही थी। कलेक्टर श्री सुमन और उनकी पत्नी श्रीमती अनुश्रुति ने लोगों से अपील की है कि इस पर्व में शामिल होकर ज्यादा वोट करें और अपने अधिकार का प्रयोग करें।