एसपी से मिलने पहुंचे क्रेशर संचालक, खोले कई राज

Published on -

टीकमगढ़।आमिर खान। जिले में इन दिनों पुलिस द्वारा गिट्टी, रेत के वाहन रोककर उनसे उगाही करने की चर्चाएं व्याप्त थी, लेकिन आज जिले के क्रेशर संचालकों ने एसपी से मिलकर कई राज खोल दिये। क्रेशर संचालकों ने टीकमगढ़ पुलिस कप्तान अनुराग सुजानिया से मुलाकात की और कहा कि पुलिस पिटपास होने के बाद भी वाहनों को रोककर जबरदस्ती कार्यवाही कर खनिज भेज रही है, जबकि खनिज विभाग वाहनों के कागज होने की बात कर रहा है। 

जिले के सभी क्रेशर संचालक आज दोपहर 01:30 बजे पुलिस कप्तान अनुराग सुजानिया के दफ्तर पहुंचे जंहा उन्होंने मौखिक रूप से पुलिस कप्तान के कई अधीनस्थों के नाम की शिकायत की और कहा कि जिले भर में 10 थानों में पुलिस इंट्री लेती है और अगर इंट्री न दी जाए, तो वाहनों को जबरन थानों में रख दिया जाता है। साथ जब वाहनों के ड्राइवर सभी कागजात दिखाते हैं, तो उनसे गलत व्यवहार किया जाता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा चलता रहा तो व्यापारियों को अपने क्रेशर बन्द करने पड़ेंगे, क्योंकि ऐसी गलत कार्यवाही से सीधा उनके व्यापार पर असर पड़ रहा है और अगर ऐसा हुआ तो कई मजदूर बेरोजगार हो जाएंगे जिसकी सारी जबावदारी पुलिस महकमे की होगी। इसके साथ ही सभी क्रेशर संचालकों ने चेतावनी भी दी है कि अगर इस रवैये पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो निश्चत तौर पर उन्हें आगे के निर्णय लेने की लिए बाध्य होना पड़ेगा। फिलहाल टीकमगढ़ पुलिस कप्तान ने व्यापारियों की बात सुनकर उन्हें आश्वासन दिया अगर ऐसा है तो इसकी जांच उपरांत कार्यवाही भी होगी।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News