टीकमगढ़, आमिर खान। एमपी (MP) में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर और सहज बनाने के लिए शासन प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन ऐसे में कुछ लोगों द्वारा इन प्रयासों पर पलीता लगाया जा रहा है और बच्चों के स्वास्थ्य (health) के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
ऐसा ही एक मामला टीकमगढ़ (tikamgarh) जिला अस्पताल में देखने को मिला, जहां अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते दो मासूमों को एक्सपायरी डेट (expiry date) के इंजेक्शन (injection) लगाए गए और इसके साथ ही बॉटल की एक्सपायरी डेट की लगा दी गई। मामले की जानकारी मीडिया को लगी तो मीडिया का हुजूम यहां उमड़ गया और मीडिया के लोगों ने इसकी जानकारी टीकमगढ़ कलेक्टर (tikamgarh collector) को दी।
Read More: MP Politics: Scindia को लेकर Congress का बड़ा खुलासा, CM उम्मीदवारी पर कही बड़ी बात
कलेक्टर ने तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम सौरभ मिश्रा को जिला अस्पताल भेजा जहां उन्होंने पहुंचकर सबसे पहले जो एक्सपायरी डेट की बॉटल लगी थी वह निकलवाकर मामले की जांच के आदेश सिविल सर्जन को दिये। फिलहाल जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में हुई इस लापरवाही की अब जांच शुरू हो गई है। जांच के बाद यह देखना होगा कि इस लापरवाही की सजा किसे मिलती है।