VIDEO : तेंदुआ ने कमरे में डाला डेरा, वन विभाग अमले के साथ पुलिस बल गांव में पहुंचा

Published on -

टीकमगढ़। आमिर खान।

जिले के देहात थाना अंतर्गत ग्राम दुर्गापुर में एक मकान के अंदर तेंदुआ ने अपना डेरा डाल लिया है। बताया जा रहा सुबह तकरीबन 05 बजे के लगभग यह बड़ा तेंदुआ गांव के पास जंगल से प्रवेश किया और एक मकान के अंदर आकर घुस गया। दुर्गापुर गांव में एक पाल के मकान के अंदर तेंदुआ घुसा इसी दौरान पुष्पेंद्र पाल नामक एक युवक कमरे के अंदर चाय बना रहा था, वह तेंदुआ के देख सीधा बाहर निकला और उसने जिस कमरें में तेंदुआ घुसा है उस कमरे की कुंडी लगाकर ताला डाल दिया। इसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और उन पुष्टि की यह चीता नहीं, बल्कि तेंदुआ है। जैसे टीकमगढ़ पुलिस कप्तान को यह जानकारी लगी, तो उन्होंने तुरंत सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पुलिस बल भेज दिया। मौके पर सब इंस्पेक्टर नसीर फारुखी अपने दल के साथ पहुंचे और उन्होंने वंहा भीड़ को वंहा से हटाया जिससे की कोई अनहोनी न हो जाए। फिलहाल अभी तक ये उसे वन विभाग ने कमरे से नहीं निकाला है। जिले के वन विभाग के अधिकारी बताया गया है कि तेंदुआ बड़ी साइज का इसलिए पन्ना से रेस्क्यू टीम आने के बाद उसे कमरे से निकाला जाएगा।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News