Tikamgarh News : यूक्रेन में फंसी टीकमगढ़ की छात्रा, परिजनों ने सरकार से मांगी मदद

टीकमगढ़,आमिर खान। रूस व यूक्रेन के मध्य चलते युद्ध के बीच फंसे मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के छात्र- छात्राओं के परिजनों का बुरा हाल है रात दिन परिजनों को उनकी चिंता के साथ याद सता रही है फिलहाल उन्हें प्रदेश एवं केंद्र सरकार से हो रही बातचीत उनका संबल बनाए हुए है, दरअसल मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए टीकमगढ़ (Tikamgarh) के आधा दर्जन छात्र छात्राएं यूक्रेन में रह रहे हैं जो इस समय दो देशों की लड़ाई के बीच यूक्रेन में फंसकर रह गए हैं।

यह भी पढ़े…वाणिज्यिक कर विभाग का बड़ा एक्शन, 315 करोड़ का GST फर्जीवाड़ा पकड़ा


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”