निवाड़ी| मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई| अस्पताल से बीमार परिजन को लेकर आ रहे परिवार की वैन और एक इनोवा कार की जोरदार टक्कर हो गई| वैन में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं इनोवा में सवार एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई|
जानकारी के मुताबिक घटना कोतवाली थाना अंतर्गत पृथ्वीपुर निवाड़ी मार्ग में मंगलवार शाम की है। शाम करीब 7 बजे निवाड़ी तहसील कार्यालय के आगे रेलवे स्टेशन मार्ग पर वैन क्रमांक यूपी 93 बीबी 1459 झांसी से मरीजों की छुट्टी करवाकर टीकमगढ़ के कारी के बिलगांय जा रही थी। तभी सामने से आ रही गाड़ी क्रमांक एमपी 36 टी 2014 से उनकी टक्कर हो गई|
टक्कर में दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उनमें सवार लोग अंदर ही दबकर रह गए। चीख पुकार मच गई। हादसे को देख मौके पर भीड़ लग गई। वैन में सवार दो लोगों की मौत पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें एक महिला को मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। बाकी निवाड़ी के अस्पताल में भर्ती हैं।
हादसे में कारी टपरियन निवासी प्रताप घोष और चालक झांसी निवासी गजेंद्र वर्मा की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार में सवार पडऱा निवासी दिलीप जैन की झांसी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में इनोवा चालक अजय झा को भी चोटें आई हैंं।