इस जिले में बाहरी व्यक्ति की सूचना देने पर मिलेगा इनाम, गोपनीय रहेगा नाम

उज्जैन| मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के उज्जैन (Ujjain) जिले में कोरोना (corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है| बाहरी लोगों की पड़ताल करने के लिए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने इनाम की घोषणा की है| बाहरी व्यक्ति के आगमन की सूचना देने पर 500 रुपये का ईनाम एवं प्रशंसा-पत्र दिया जायेगा, साथ ही सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा|

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए आम लोगों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिये जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा में लॉकडाउन के आदेश पूर्व में जारी किये गये हैं। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने आदेश जारी कर अवगत कराया है कि मोहल्ले, कॉलोनी, ग्राम में बाहरी व्यक्ति का आगमन होने पर उनकी सूचना पुलिस अधिकारियों को उनके मोबाइल नम्बर या वाट्सअप नम्बर पर दें। उज्जैन जिले में आने वाले व्यक्ति की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जायेगा और उसे 500 रुपये का नगद पुरस्कार एवं प्रशंसा-पत्र दिया जायेगा।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उज्जैन जिले में आने वाले बाहरी व्यक्ति की सूचना स्वयं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह (7587623185), एएसपी श्री रूपेश कुमार द्विवेदी (7049118510), एएसपी श्री अमरेन्द्रसिंह (7587637110), एएसपी क्राइम श्री प्रमोद सोनकर (7587624293), एएसपी ग्रामीण श्री आकाश भूरिया (9425102540) तथा एएसपी श्री अन्तरसिंह कनेश (9630139505) मोबाइल एवं वाट्सअप नम्बर पर दे सकते हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News