उज्जैन/अर्पण कुमार| एसपी (Ujjain SP) मनोज कुमार सिंह (Manoj Kumar Singh) को भीम सेना (Bheem Sena) के सदस्य सतपाल तंवर ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक शब्दो मे धमकी दी है| अभद्र भाषा में धमकी देते हुए अपने आप को भीम सेना का बताते हुए कहा कि नक्शा पलटना जानते है हम । और सुनो एस पी जय भीम तो कहना होगा| भीम सेना का यह सदस्य कहां का है अभी पता नहीं चला है|
पिछले दिनों उज्जैन एसपी पर वायरलेस सेट पर जय भीम नहीं कहने के आदेश संबंधित समाचार जारी होने पर भीम सेना के कार्यकर्ता ने वीडियो जारी किया था| एसपी ने कहा मैंने कोई आदेश जारी नहीं किया और ना ही उज्जैन में इस तरह का मैसेज चला सब कुछ मुझे बदनाम करने का कृत्य है|
दरअसल कुछ दिन पहले कुछ समाचार पत्रों में उज्जैन एसपी मनोज सिंह की खबर छपी थी जिसमे वायरलेस सेट पर पुलिसकर्मियों को जय भीम ना बोलने की हिदायत दी गयी थी । लेकिन एसपी ने इस पूरी खबर को निराधार बताया था । कल यह मामला पुनः सोशल मीडिया पर आने के बाद इस संबंध में उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा कभी भी इस संबंध में वायरलेस सेट पर कोई आदेश जारी नहीं किया गया और ना ही इस तरह की कोई बात सामने आई है किसी के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाया गया यह भ्रम है जिसकी जांच चल रही है, यह मैसेज सोशल मीडिया के माध्यम तक कैसे पहुंचा और इसके पीछे कौन लोग हैं यह सामने आने के बाद पुलिस इस मामले मे कुछ बता पाएगी | उन्होंने कहा कि मैंने सदा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब का आदर किया है उनके बारे में इस तरह के शब्द बोलना मैं कभी सपने में भी नहीं सोच सकता उन्हीं का संविधान पढ़कर हम दिन रात काम करते हैं लेकिन कुछ तत्वों द्वारा जानबूझकर मुझे बदनाम करने का कृत्य किया जा रहा है|