उज्जैन| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में कोरोना संक्रमितों (Corona Positive) की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है| हालात को काबू में लाने सरकार यहां प्रशासनिक फेरबदल करते हुए एसपी कलेक्टर और सीएमएचओ तक को बदल चुकी है| जिले में रविवार को कोरोना संक्रमण के दो नए मामले आए। इन्हें मिलाकर अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 237 हो गई है, वहीं जिले में अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है। 94 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
इसके पहले शनिवार को 16 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। इनमें दो की मौत हो गई है। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी दे रहे 36 साल के डॉक्टर को भी कोरोना संक्रमण मिला है। उन्हें मरीजों से यह संक्रमण हुआ। उज्जैन जिले में डेथ रेट 19 फीसदी से अधिक है। हालांकि पिछले सप्ताह से कोरोना को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ी है। अब तक 94 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
वहीं कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच अब रविवार सुबह से पूरे शहर का सर्वे शुरू किया गया। इसके लिए शनिवार को सर्वे टीम को नानाखेड़ा स्टेडियम में प्रशिक्षण दिया था।