कोरोना के चलते विक्रम विवि की सभी परीक्षाएं स्थगित

उज्जैन।अर्पण कुमार. कोरोना वायरस संक्रमण कहर के कारण विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में गुुरुवार को प्रदेश सरकार ने आदेश जारी किए है। आदेश का परिपालन करते हुए विवि प्रशासन ने भी तुरंत ही अपने संबंद्ध कॉलेजों को सूचना से अवगत करा दिया है।
विक्रम विवि के कुलानुशासक डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार का यह आदेश गुरुवार की दोपहर में प्राप्त हुआ है। इसके तुरंत ही बाद कुलपति डॉ. बालकृष्ण शर्मा ने विवि अधिकारियों व परीक्षाओं के कार्य में जुटे कर्मचारियों की बैठक आहूत की, जिसमें सरकार के आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।

डॉ. शर्मा ने बताया कि शहर व जिले में विवि से संबंद्ध समस्त निजी कॉलेजों को परीक्षाएं स्थगित करने की सूचना जारी कर दी गई है। उनका यह भी कहना है कि नये आदेश आने के बाद परीक्षाओं का संचालन शुरु कर दिया जाएगा, जबकि जिन विषयों की परीक्षाएं हो चुकी है, उनकी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराने का काम प्रारंभ कर दिया गया है।

कोरोना के चलते विक्रम विवि की सभी परीक्षाएं स्थगित


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News