अर्पण कुमार।उज्जैन।
भाजपा में शामिल होते ही सिंधिया का मध्यप्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने विरोध करना शुरू कर दिया गया व कांग्रेस के आक्रोशित कार्यकर्ता जगह जगह सिंधिया के पुतले जला रहे है इसी कड़ी में उज्जैन में क्षीरसागर स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला जलाया गया और सिंधिया के फोटो पर कालिख़ पोती गयी व सिंधिया के नाम की नेम प्लेट जो कांग्रेस कार्यालय में लगी थी कार्यकर्ता ने उसे आक्रोशित होकर तोड़ दिया।
ज्ञात रहे कि उज्जैन में भी सिंधिया समर्थक राजेन्द्र भारती, उमेश सेंगर कांग्रेस से इस्तीफ़ा दे चुके है । सिंधिया के भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित है । उज्जैन स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओ व नेताओ की भीड़ लगी है । सभी कार्यकर्ता सिंधिया मुर्दाबाद के नारे लगा रहे है ।