अर्पण कुमार। उज्जैन।
कोरोना वायरस को लेकर बढ़ी सतर्कता के बाद विदेश यात्रा से लौटे डॉ. दंपत्ति को एहतियातन माधव नगर अस्पताल के आयसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है । डॉ. दंपत्ति का सैम्पल लेकर इंदौर और फिर वहां से भोपाल के एम्स में भेजा गया है। अभी तक डॉ. दंपत्ति की रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आने में दो दिन और लगेंगे। वर्तमान में दोनों की स्थित सामान्य है। कोई गंभीर बात देखने में नहीं आई है।
रिपोर्ट आने तक दोनों को पृथक रख कर उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है । डॉ. दंपत्ति आर.डी. गार्डी कॉलेज में एसआरशिप कर रहें थे। अमजन को अफवाहों पर ध्यान देने व घबराने की आवश्यकता नहीं है। जिले में कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस पॉजिटिव नही आया है ।सभी लोगो से कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी उपायों का पालन करने की अपील की गई है।
सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस की अपुष्ट ख़बर चलाने पर प्रतिबंध
कलेक्टर शशांक मिश्र ने कहा है कि कोरोना वायरस से संबंधित सोशल मीडिया पर कोई भी अपुष्ट खबर ना चलाई जाए।उन्होंने कहा है कि इस तरह की किसी भी जानकारी देने के लिए कलेक्टर द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अधिकृत किया गया है। अधिकृत बयान केवल मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से जारी किया जाएगा।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी तरह की अफवाह फैलाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर चलने वाली भ्रामक खबरों की मानिटरिंग की जा रही है। कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि वह किसी भी अफ़वाह पर ध्यान ना दें एवं कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतें।