उज्जैन
बुधवार को उज्जैन में 11 नए पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया है। इन्हें मिलाकर अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 198 पहुंच गई है, जिनमें से 40 की मौत हो चुकी है। एक दिन पहले मंगलवार को भी यहां 11 नए केस मिलने और 5 की मौत की पुष्टि हुई थी। इस बीच थोड़ी राहत वाली खबर ये है कि मंगलवार को ही 30 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे और जिले में कोरोना को मात देने वाली की तादाद 53 हो गई है।
उज्जैन के आंकड़े डराने वाले हैं, यहां मृत्युदर प्रदेश के अन्य जिलों में सबसे ज्यादा और देश के कई राज्यों से भी अधिक है। महाकाल की नगरी में जहां माना जाता है कि महाकालेश्वर की असीम कृपा है, ये आंकड़े बेहद भयावह है। फिलहाल पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य अमला लगातार कोशिश कर रहा है कि मरीजों को सही इलाज मिले और इसके लिये आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज और पीटीएस पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में जांच और इलाज जारी है।