Ujjain: उज्जैन के महिदपुर में बीते दिन भारतीय जनता पार्टी का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के पूर्व विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष रहे बहादुर सिंह चौहान के साथ कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस दौरान मौके पर जमकर हंगामा मचा और बात इतनी ज्यादा बढ़ गई की सांसद अनिल फिरोजिया और प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल को बीच बचाव करना पड़ा। ये मामला अब तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है क्योंकि इसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं का नाम सामने आया है। जिस पर अब कांग्रेस और जीतू पटवारी विरोध दर्ज करते नजर आ रहे हैं।
बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता के बीच आपस में हुई इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें देखा जा सकता था कि मंच पर मंत्री का स्वागत करने के बाद जब चौहान नीचे उतरे तो कुछ लोग उनके साथ धक्का मुक्की कर रहे थे। इसी के बाद गर्मागर्मी हुई और विवाद मारपीट तक पहुंच गया। दरअसल, महिदपुर में स्वास्थ्य केंद्र और ग्रिड के उद्घाटन के लिए प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल पहुंचे थे और उनके स्वागत के लिए जगह-जगह मंच बनाए गए थे। घटना के बाद इस मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया गया। जिसके चलते जीतू पटवारी आज उज्जैन में एसपी कार्यालय का घेराव करने वाले हैं।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर केस
पूर्व भाजपा विधायक के साथ हुई इस मारपीट के मामले में देर रात कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया। ये बात कांग्रेस पार्टी, नेताओं और कार्यकर्ताओं को बिल्कुल भी रास नहीं आई है। उन्होंने इस मामले में पूरी तरह से झूठा करार दिया है।
जीतू पटवारी घेरेंगे उज्जैन SP कार्यालय (Ujjain SP Office)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी के ही नेता और कार्यकर्ताओं के बीच हुई इस मारपीट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का नाम सामने आने के बाद आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी उज्जैन SP ऑफिस का घेराव करने वाले हैं। वो दोपहर 1.30 बजे कार्यकर्ताओं के साथ कार्यालय पहुंचकर विरोध दर्ज करवाएंगे। इस मामले में कांग्रेस विधायक महेश परमार का ये कहना है कि जब कार्यक्रम बीजेपी का था और वहीं मारपीट हुई तो इसमें कांग्रेस कार्यकर्ता कैसे शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक चौहान ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठा केस दर्ज करवाया है।