MPEB की वर्कशॉप आग में जलकर खाक, शहर की बिजली व्यवस्था ठप

Published on -

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन के ज्योति नगर इलाके में स्थित MPEB की मुख्य वर्कशॉप में बुधवार शाम भीषण आग लग गई। आग की खबर लपटों के साथ पूरे शहर में फैल गई, जिसके बाद वहां भीड़ इकट्ठी होने लगी। खबर पाते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में लग गई। आग इतनी भयावह थी जिसने देखा उसके दिल में दहशत बैठ गई। एक दर्जन से भी ज्यादा फायर ब्रिगड़ों के दमकल ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की असल वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है परंतु कर्मचारियों की माने तो शॉर्ट सर्किट इसका मुख्य कारण हो सकता है।

यह भी पढ़ें- MP News : सब-इंजीनियर सहित 2 अधिकारी निलंबित, 2 को नोटिस जारी, वेतन काटने के निर्देश

बताया गया है कि जिस वर्कशॉप में आग लगी वह एमपीईबी की मुख्य वर्कशॉप थी जिसमें ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग के अलावा अन्य अति महत्वपूर्ण कार्य किए जाते थे। बिजली विभाग के अधिकारियों की माने तो उनका कहना है कि जहां ट्रांसफॉर्मर और अन्य सामानों की रिपेयरिंग का काम होता है वहां रिपेयरिंग के काम के लिए कई ड्रम ऑयल भी मौजूद थे। शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग फैली और ऑयल के ड्रमों तक पहुंचते ही उसने भयावह रूप ले लिया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एकत्रित हुई भीड़ को सुरक्षा की दृष्टि से वहां से हटाया।

यह भी पढ़ें- Russia – Ukraine Crisis Live Updates: यूक्रेन ने आपातकाल लागू करने को दी मंजूरी

मुख्य वर्कशॉप में आग लगने के बाद निश्चित ही बिजली विभाग और शासन को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है और इसके अलावा बिजली व्यवस्था ठप होने की वजह से आम जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि बिजली विभाग का कहना है की बिजली व्यवस्था को सुरक्षा की दृष्टि से बंद किया गया है।

यह भी पढ़ें- MP News: शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, अधिकारियों को मिले निर्देश – शीघ्र पूरा हो यह काम

अब सवाल यह उठता है कि एक ऐसी अति संवेदनशील जगह जहां शॉर्ट सर्किट होना एक बहुत ही आम बात हो सकती है, वहां इतनी बड़ी मात्रा में ऑल से भरे ड्रमों को क्यों रखा गया? यह बात निश्चित ही बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैए को दर्शाती हैं।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News