उज्जैन।अर्पण कुमार।
रविवार तक कोरोना अपडेट बुलेटिन के अनुसार उज्जैन में कोरोना से पीड़ित मरीजों की कुल संख्या 4 हो गयी है। चारों जांसापुरापुरा के एक ही परिवार से है। इनमें एक पीड़ित राबिया बी की मृत्यु हो चुकी है ।
राबिया बी का बेटा और पोता पहले से है पॉजिटीव है जिनका इंदौर में इलाज चल रहा है । जारी ताज़ा बुलेटिन के अनुसार अब 17 वर्षीय पोती भी निकली कोरोना संक्रमित पाई गई है ।कोरोना पॉजिटिव होने के चलते तीनों अस्पताल में भर्ती है। अभी तक शहर में 183 लोगों को होम आइसोलेट किया गया है व अभी तक भेजे गए 41 सैम्पल में से 20 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है । बाकी की रिपोर्ट आना बाकी है ।