शहर में बंद का आंशिक असर, पुराने शहर के कुछ क्षेत्रों को छोड़ बाकी बाज़ार खुला

उज्जैन । अर्पण कुमार ।

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के विरोध में बुधवार को शहर में भारत बंद का आंशिक असर ही नजर आया। पुराने शहर में सिर्फ मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में जैसे तोपखाना, बेगमबाग, पुरानी सब्जी मंडी में कुछ जगहों पर दुकानें बंद रहीं, हालांकि अन्य प्रमुख बड़े बाजार गोपालमन्दिर, छत्रीचौक, लखेरवाड़ी, मालीपुरा खुले रहे। सामान्य दिनों की तरह बाजारों में चहल कदमी नजर आई । सराफा मार्केट भी पूरी तरह चालू रहा और लोगो ने आम दिनों की तरह खरीददारी भी की । ट्रांसपोर्ट से लेकर सभी जगह सामान्य स्थिति रही। हालांकि नए शहर के फ्रीगंज इलाके में बंद का असर नही था।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News