Road Accident : मप्र में भीषण सड़क हादसे में 5 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 7 घायल

accident

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले से बड़ी खबर मिल रही है। यहां आज शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। ट्राले और तूफान वाहन में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें पांच मजदूरों की मौत हो गई।वही करीब सात घायल बताए जा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और मृतकों को पीएम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए रवाना किया।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा देवास रोड पर दतना-मताना के पास हुआ। यहां देवास रोड पर दूध से भरे ट्राले और मजदूरों से भरे वाहन की आपस में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।टक्कर इतनी तेज थी कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वही करीब 7 लोग घायल हो गए।बताया जा रहा है कि सभी कटनी से 12 मजदूर तूफान गाड़ी से आ रहे थे। ये लोग नीमच जा रहे थे। इसी दौरान नरवर के समीप गाड़ी दूध टैंकर से टकरा गई। इससे चार‌ मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया,इसी दौरान एक मजदूर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सात घायलों का इलाज जारी है।वही पांचों मृतकों के शवों को पीएम के लिए भेज दिया है। हादसे कैसे हुआ यह अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)