उज्जैन : अवी एग्रो बिजनेस लिमिटेड से 70 करोड़ की सोयाबीन जप्त

Published on -

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन में जमाखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, जमाखोरी के खिलाफ मध्यप्रदेश में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है, उज्जैन की आईल सीड अवी एग्रो बिजनेस लिमिटेड से 97860 क्विटल 70 करोड़ की सोयाबीन जप्त की है जिसकी कीमत करीबन 70 करोड़ बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें…. इंदौर : इश्क में बदले की आग ने 7 लोगों को जिंदा जलाया

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश खाद्य तेल एवं तिलहन व्यापारी नियंत्रण आदेश 2022 अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा तेल एवं तिलहन की स्टॉक सीमा निर्धारित की गई है। वही प्रशासनिक टीम को शिकायत मिली थी कि बड़नगर ग्राम चंदुखेडी उज्जैन में स्थित एवी अग्रो बिजनेस लिमिटेड सोयाबीन कारखाना में स्टॉक जमा करके जमाखोरी की जा रही है जिसके बाद राजस्व विभाग तथा खाद्य विभाग के संयुक्त जॉच दल द्वारा कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उज्जैन ग्रामीण व जिला आपूर्ति नियंत्रक उज्जैन तथा खाद्य विभाग के अधिकारियेां द्वारा बड़नगर ग्राम चंदुखेडी उज्जैन में स्थित एवी अग्रो बिजनेस लिमिटेड सोयाबीन कारखाना का औचक निरीक्षण किया गया। नियंत्रण आदेश अनुसार मौके पर इसका स्टाक सूची बोर्ड का भी प्रदर्शन नहीं पाया गया। स्टाक सीमा से अधिक का सोयाबीन स्टाक पाये जाने के कारण एवी अग्रो बिजनेस लिमिटेड के प्रबंधक तथा संचालको के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। वही ग्राम नलवा तहसील उज्जैन ग्रामीण में स्थित जीआरएस एग्रीटेक सोयाबीन प्लांट की जॉच में क्रुड ऑयल तथा सोयाबीन का स्टाक निर्धारित स्टाक सीमा अनुसार पाया गया। कार्रवाई के दौरान मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोविन्द दुबे, जिला आपूर्ति नियंत्रक मोहन मारू सहायक आपूर्ति अधिकारी श्रीराम बर्डे तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी चन्द्रषेखर बारोड़, नागेष दायमा, समद खान व रविन्द्रसिंह सेंगर जॉच दल में सम्मिलित थे।

उज्जैन : अवी एग्रो बिजनेस लिमिटेड से 70 करोड़ की सोयाबीन जप्त


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News