Ujjain News: उज्जैन (Ujjain) कृषि मंडी में सोयाबीन की जमकर आवक देखी जा रही है। लेकिन यहां पर कुछ ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है जो लोगों की सेहत के हिसाब से बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। यहां पर व्यापारी सोयाबीन को गंदे पानी में धो रहे हैं इसका एक वीडियो भी सामने आया है हालांकि, इसकी पुष्टि कर पाना मुश्किल है।
यह वीडियो आगर रोड की चिमनगंज मंडी का है। यहां पर सोयाबीन की सफाई कर रहा कर्मचारी यह कहता हुआ नजर आ रहा है कि 25 सालों से यह काम कर रहा हूं और सभी व्यापारी इसी पानी से सोयाबीन को साफ करते हैं। इसके अलावा सोयाबीन साफ करने वाले इस शख्स का कहना है कि बिना पानी के इंसान नहीं चलता तो सोयाबीन कैसे चल जाएगा। मालिक ने कहा है कि पानी डालना है तो मुझे तो डालना ही पड़ेगा। मंडी में ऐसी कोई भी दुकान नहीं है जो बिना पानी के भरी जा रही हो। वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।
ऐसे काम में लाया जाता है अनाज
किसानों के यहां जो सोयाबीन पैदा होता है उसमें कई बार हल्की क्वालिटी या मिट्टी लगा अनाज भी आता है। इस तरह के अनाज को मंडी के व्यापारी खरीद लेते हैं और इसे पानी से धोकर साफ करते हैं। इसके बाद इन्हें तेल और थुली बनाने वाली कंपनियों को बेच दिया जाता है।
इस अनाज से जा सकती है जान
जिस तरह से और जिस पानी से इस अनाज को धोया जा रहा है उसकी वजह से किसी की भी जान को खतरा हो सकता है। इससे व्यक्ति का लीवर और पाचन तंत्र खराब होने के साथ पेट संबंधी शिकायत हो सकती है। पानी व्यक्ति के शरीर पर कई तरह के असर करता है और सोयाबीन को गंदे पानी से धोना बहुत नुकसानदायक है।
कृषि मंडी में इस तरह से गंदे पानी से सोयाबीन धोए जाने का वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर ने इस मामले में संज्ञान लिया है। कलेक्टर का कहना है कि जांच पड़ताल करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह वीडियो कब का है और किसने बनाया है इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।