Ujjain News: शहर में लगातार चोरी की वारदातें हो रही हैं और पुलिस इन चोरों पर शिकंजा कसने में नाकामयाब है। पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पा रही है और हर रोज नई घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी जा रही है। उज्जैन के नयापुरा के जैन मंदिर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर यहां से मंदिर में विराजित भगवान की तीन प्रतिमाओं के साथ 25 हजार नगदी लेकर फरार हो गए।
30 नवंबर को शहर के ऋषि नगर में दिनदहाड़े चोरी हुई थी इसके बाद अब नयापुरा के जैन मंदिर में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। मंदिर के पुजारी पट खोलने के लिए पहुंचे तो घटना की जानकारी लगी। पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि वह मंदिर पहुंचे तो भंडारे के साथ मेन गेट का दरवाजा टूटा हुआ था, जिसे देखकर उन्होंने पुलिस को सूचित किया। इस घटना में मंदिर से तीन धातु की प्रतिमा और दान पेटी में रखे 25 हजार चोरी हुए हैं। घटना के समय मंदिर का सीसीटीवी कैमरा बंद था इसलिए पुलिस को फुटेज नहीं मिल पाए हैं। घटनास्थल से फिंगर प्रिंट लिए जा चुके हैं और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
इतना ही नहीं चोरी को अंजाम देने वाले चोरों के हौंसले इतने ज्यादा बुलंद है की उन्होंने डीआईजी कार्यालय के सामने दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया। 30 नवंबर को ऋषि नगर में रहने वाले सेवानिवृत्त अधीक्षण यंत्री के घर में दोपहर 3:30 बजे के लगभग ताला तोड़कर आधे घंटे में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था और बदमाशों ने इसी का फायदा उठाया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।