उज्जैन : दर्दनाक हादसा, ट्रक में लगी आग, 13 गोवंश की जलने से मौत

Published on -

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन जिले के नागदा के पास खाचरोद थाना अंतर्गत घिनोदा में बीती रात करीब 12 बजे के लगभग गोवंश से भरी आयशर गाड़ी में सड़क पर चलते हुए अचानक आग लग गई, आग के कारण करीब एक दर्जन से अधिक गोवंश की मौत हो गयी। सड़क पर दौड़ते आग के ट्रक को देखते हुए मौके पर तुरंत ग्रामीण ग्रामीण आग बुझाने पहुंचे ग्रामीणों ने कुछ गाय और बछड़े को बचाया। गाड़ी का ड्राइवर फरार है उसकी गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट कारण पता चलेगा कि चलती गाड़ी में आग किस तरह लगी थी और गाड़ी कहां से आ रही थी वही गायों को कहां ले जाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें… पेट्रोल-डीजल को लेकर राज्य सरकारों से मंत्री सिंधिया की अपील

इस घटनाक्रम में आग से 13 मवेशी की जलकर मौत हो गई। खाचरौद थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया की आयशर में लगभग 20 से अधिक गोवंश थे। आग लगने के बाद आसपास के ग्रामीणों ने गायों को बचाने का प्रयास किया , जिससे कुछ भाग गई और कुछ को बचा लिया गया। जिन्हें पास ही की गोशाला में भेजा गया है। वाहन आयशर क्रमांक MP09GF3756  जावरा की तरफ से आ रही थी लेकिन कहां जा रहा था ये पता नहीं चल पाया है। पूरे मामले में आशंका जताई जा रही है की गोवंश की तस्करी कर किसी अन्य जिले में इन्हें ले जाया जा रहा था। ग्रामीणों के अनुसार ट्रक सड़क पर जलती हुई हालत मे ही दौड़ रहा था पहले गाड़ी में आग पहियों में लगी फिर हवा तेज होने के कारण जल्द ही आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया मौके पर ग्रामीणों के साथ दमकल की गाड़ी ने आकर आग पर काबू पाया , लेकिन इससे पहले 8 बछड़े और 5 गाय की जिन्दा जलने से मौत हो गई चुकी थी।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News