Ujjain News Today: उज्जैन के मक्सी रिंग रोड एमआर 5 पर ट्रेंचिंग ग्राउंड मौजूद है, जो रहवासी क्षेत्र में स्थित है और लंबे समय से इसे यहां से हटाने की मांग की जा रही है। इस मामले में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री के कार्यालय से दूसरी बार आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके बावजूद भी रहवासियों को समस्या का समाधान नहीं मिल पा रहा है।
इस ट्रेंचिंग ग्राउंड से निकलने वाली दुर्गंध और घुटन से लगभग 13 कॉलोनी के रहवासी परेशान हो रहे हैं और उन्हें बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों को अस्थमा और एलर्जी जैसी समस्या हो रही है इसके बावजूद भी जिम्मेदार ध्यान देने को तैयार नहीं है।
परेशानी में Ujjain के रहवासी
लंबे समय से रहवासी ट्रेंचिंग ग्राउंड शिफ्ट किए जाने की मांग कर रहे हैं। इस बारे में नगरीय एवं आवास मंत्री के कार्यालय से नगर निगम को रिमाइंडर भी भेजे जा चुके हैं, बावजूद इसके जिम्मेदार चैन की नींद सो रहे हैं। ट्रेंचिंग ग्राउंड में नगर निगम द्वारा कचरा और मृत जानवरों को फेंक दिया जाता है और इसी परेशानी के निराकरण के लिए इसे दूसरी जगह पर स्थापित किए जाने का अनुरोध किया जा रहा है।
जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
इस मामले में फरवरी 2023 में पत्र के माध्यम से समस्या का निराकरण करने की अपील की गई थी, इसके बावजूद भी रहवासियों की परेशानी को दरकिनार कर दिया गया। हैरानी की बात तो यह है कि जहां पर ट्रेंचिंग ग्राउंड स्थापित कर दिया गया है। वह गृह निर्माण सहकारी संस्था की जमीन है और इससे जुड़े हुए सदस्यों को पहले ही प्लॉट आवंटित किए जा चुके हैं। अब यहां पर ट्रेंचिंग ग्राउंड संचालित होने की वजह से सदस्य अपने ही प्लॉट से वंचित हो गए हैं और आसपास के रहवासी भी बदबू की समस्या से परेशान हैं। इस मामले में कांग्रेस नेता विवेक यादव ने भी हाईकोर्ट में अवमानना का केस लगाया है, जिसके चलते अधिकारियों को नोटिस गए हैं।