उज्जैन, बाबूलाल सारंग। पिछलें दिनों मोहर्रम के अवसर पर कुछ व्यक्तियों द्वारा उज्जैन की गीता कॉलोनी में समूह में एकत्रित होकर राष्ट्र विरोधी नारे लगाए गए थे। राष्ट्र विरोधी नारे लगाने वालों की अब खैर नहीं है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के प्रतिवेदन पर उक्त घटना में संलिप्त 4 अपराधियो पर रासुका लगाते हुए उन्हें 3 माह के लिए जेल भेजने के आदेश जारी कर दिए हैं।
Indian Railway: किसान आंदोलन के चलते कई ट्रेनें निरस्त, निकलने से पहले करें लिस्ट चेक
कलेक्टर ने जीवाजी गंज थाने के अजहर उर्फ अज्जू आयु 21 वर्ष निवासी पीर का टेकरा केडी गेट उज्जैन , शादाब उर्फ बच्चा उम्र 40 वर्ष 43 चितेरा बाखल उज्जैन , मोहम्मद समीर उर्फ बल्दी आयु 28 वर्ष गोंसा दरवाजा उज्जैन सभी थाना जीवाजीगंज व साहिल लाला उर्फ सोयम उम्र 20 वर्ष 186 शहीद नगर आगर रोड थाना चिमनगंज मंडी उज्जैन जो कि सभी कुख्यात अपराधी हैं और उनके द्वारा भारत विरोधी नारे लगाने ,आपसी वैमनस्यता फैलाने ,धार्मिक उन्माद भड़काने , लोक शांति भंग करने , देशभक्ति की भावना को आहत करने देश की संप्रभुता को धूमिल करने जैसे गंभीर अपराधों घटित करने के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा कानून 1980 की धारा 3 बी की उपधारा 2 के अधीन 3 माह के लिए जेल भेजने के आदेश जारी किए हैं।