School Holiday Ujjain: 10 जुलाई को सावन में निकाली जाने वाली बाबा महाकाल की प्रथम सवारी निकलेगी। इस परंपरागत प्रथा को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा और कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने उज्जैन नगर निगम की सीमा में आने वाले समस्त स्कूलों में सोमवार का अवकाश घोषित कर दिया है। इसी के साथ सभी स्कूलों को रविवार के दिन लगाने के आदेश जारी किए गए।
प्रशासन के इस फैसले से तमाम स्कूल प्रबंधन, शिक्षक और विद्यार्थी चकित रह गए हैं। कुछ लोगों ने इस फैसले का स्वागत किया है। वहीं कुछ ऐसे हैं जो इसे लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। शासन द्वारा सोमवार को पड़ने वाली भीड़ के दौरान स्कूल बसों और अन्य स्कूली वाहनों को निकलने में होने वाली परेशानी को देखते हुए यह आदेश जारी किया है। लेकिन लोगों का कहना है कि सिर्फ संडे का दिन ही छुट्टी के तौर पर मिलता है ऐसे में भी अगर बच्चों को स्कूल भेजना पड़ेगा तो कैसे काम चलेगा।
पहली बार आया ऐसा आदेश
यह पहली बार हुआ है जब शासन द्वारा रविवार को स्कूल लगाए जाने का आदेश जारी करते हुए सोमवार को छुट्टी रखी गई है। कई निजी स्कूलों ने बच्चों के अभिभावकों को मैसेज भेज कर रविवार और सोमवार 2 दिन के अवकाश की जानकारी दी है। वहीं कुछ ने रविवार को स्कूल खोले जाने की जानकारी अभिभावकों को दी है। इस आदेश पर लोगों का कहना है कि महाकाल की सवारी तो वर्षों से निकल रही है। लेकिन पहले यह कभी नहीं हुआ कि रविवार को स्कूल लगाया गया हो।