MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

आज मनाया जा रहा तुलसी पूजन दिवस, यहां जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आज देशभर में तुलसी पूजन दिवस मनाया जा रहा है। हिन्दू पंचांग अनुसार यह त्यौहार हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है। चलिए इस खबर में जानते हैं तुलसी पूजन दिवस पर माता तुलसी की पूजा की विशेष विधि।
आज मनाया जा रहा तुलसी पूजन दिवस, यहां जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

सनातन धर्म में तुलसी पूजन दिवस महत्वपूर्ण त्योहार में से एक है। हिन्दू पंचांग के मुताबिक तुलसी पूजन दिवस हर वर्ष 25 दिसंबर को मनाया जाता है। माता लक्ष्मी की पूजा और अर्चना से भक्त देवी को प्रसन्न करते हैं। बता दें कि माता तुलसी को ही हिंदू धर्म में देवी लक्ष्मी का रूप माना जाता है। ऐसे में तुलसी पूजन माता लक्ष्मी की उपासना भी मानी जाती है।

तुलसी पूजन दिवस के दिन माता तुलसी की पूजा-अर्चना करने से घर में सुख समृद्धि और अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। आईए जानते हैं तुलसी पूजन दिवस का शुभ मुहूर्त और विशेष पूजा विधि।

यहां जानिए शुभ मुहूर्त

25 दिसंबर को हर वर्ष हिंदू पंचांग के मुताबिक यह त्यौहार मनाया जाता है। वर्ष 2024 में यह त्यौहार पौष माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि का शुभारंभ शाम 7:52 पर हो रहा है, जबकि यह तिथि 25 दिसंबर की रात 10:00 बजकर 29 मिनट तक रहेगा। ऐसे में तुलसी पूजन दिवस 25 दिसंबर को मनाया जा रहा है। ऐसा माना जाता है, कि तुलसी की पूजा करने से श्री हरि की कृपा और आशीर्वाद आपके परिवार पर प्राप्त होता है।

यहां जानिए तुलसी पूजा की विधि

यदि आप भी तुलसी पूजन दिवस पर माता तुलसी की पूजा करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करना होगा। इसके बाद लाल रंग के वस्त्र पहनकर तुलसी माता की पूजा करनी होगी। इसके लिए आपको तुलसी के पौधे की ठीक प्रकार से सफाई करनी होगी और उसे ठीक प्रकार सजाना होगा माता तुलसी का 16 श्रृंगार भी आप कर सकते हैं। उन्हें पंचामृत फल, मावा, माला, मिठाई आदि अर्पित करने के बाद आप वैदिक मंत्रो का जाप करके पूजा कर सकते हैं। तुलसी दिवस के दिन जरूरतमंदों की मदद करना और वृद्धजनो से आशीर्वाद प्राप्त करना पुण्यदायी माना जाता है।