Ujjain Crime News: उज्जैन (Ujjain) में इन दिनों नशे का कारोबार पैर पसारता हुआ दिखाई दे रहा है। तस्करों द्वारा लगातार अवैध रूप से यह धंधा चलाया जा रहा है। इन पर लगाम कसने के लिए पुलिस भी एक्शन मोड में नजर आ रही है। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की है। 20 किलो गांजे के साथ तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है।
क्राइम ब्रांच को मुखबिर के जरिए यह सूचना मिली थी कि ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर के पास बनी पुलिया पर एक सफेद रंग की गाड़ी से गांजे की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत ही एक्शन लेते हुए एक कार को रोका और तलाशी ली। कार में तीन व्यक्ति बैठे हुए थे जिनके पास 2 बोरियों में 20 किलो 300 ग्राम गांजा रखा हुआ था।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के साथ गांजा और तस्करी में इस्तेमाल की जा रही गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। पकड़े गए मादक पदार्थ की कीमत 3 लाख रुपए के करीब बताई जा रही है। पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें से दो इंदौर और एक बदनावर का है। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।