उज्जैन DPS प्रिंसिपल की सड़क हादसे में मौत, पेड़ से टकराई कार, मौके पर ही तोड़ा दम

Published on -

Ujjain DPS Principal’s Death  : इंदौर से उज्जैन आ रही दिल्ली पब्लिक स्कूल उज्जैन की प्राचार्या की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई, हादसा इतना जोरदार था कि मौके पर ही प्राचार्या का दम निकल गया। घटना सोमवार की है। बताया जा रहा है कि ग्राम धतरावदा के समीप उनकी कार पेड़ से टकराई,  नागझिरी पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।

इंदौर से वापस उज्जैन लौट रही थी 

जानकारी के अनुसार रेखा शशिधर पिल्लई इंदौर के निपानिया शिव वाटिका की रहने वाली है। वह उज्जैन के  दिल्ली पब्लिक स्कूल में  प्रिंसिपल थीं। शनिवार को वह इंदौर आई थी और सोमवार को स्कूल खुलने पर वापस  खुद ही कार ड्राइव कर उज्जैन आ रही थीं।  नागझिरी थाना क्षेत्र के ग्राम धतरावदा में उनकी कार पेड़ से टकरा गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। ग्रामीण कार से शव निकालकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पेड़ से टकराते ही रेखा पिल्लई ने भी दम तोड़ दिया, उन्हे सिर में गहरी चोट लगी। स्थानीय लोगों के अनुसार उनकी कार के सामने कोई जानवर अचानक आ गया जिसे बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी पेड़ से टकरा गई। फिलहाल उनके निधन की खबर मिलते ही स्कूल में शोक की लहर फैल गई, मृतका के पति चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं तथा उनका एक पुत्र त्रिदेव सिंगापुर में रहता है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News