उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन (Ujjain) की जीआरपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की है। पुलिस ने ट्रेन में चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पकड़ लिया है। इनके पास से कुल 1 लाख 44 हजार रूपए का माल भी जब्त किया गया है।
धार्मिक नगरी होने की वजह से उज्जैन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। श्रावण मास में यहां श्रद्धालुओं के बहुत अधिक भीड़ होती है और इसी का फायदा उठाकर यह लुटेरे चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं।
इसी कड़ी में 25 जुलाई को एक बैग और 26 जुलाई को एक मोबाइल की चोरी हुई थी। पूछताछ करने पर यह जानकारी सामने निकलकर आई कि यह मोबाइल कोई निखिल नाम का लड़का चला रहा है। जब निखिल से पूछताछ की तो यह पता चला कि उसने देवास के रहने वाले 2 लोगों से यह मोबाइल खरीदा है। इसके अलावा 8 महीने पहले इंदौर भोपाल ट्रेन से महिला का पर्स चोरी करने वाले फरार आरोपी को भी जीआरपी ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। सभी आरोपियों के पास से मंगलसूत्र, मोबाइल, चांदी की पायजेब और सोने के कड़े बरामद किए गए हैं।
Must Read- जहीर इकबाल के साथ डेट नाइट पर पहुंची Sonakshi Sinha, वायरल हुई तस्वीरें
निखिल नाम के जिस लड़के के पास मोबाइल पाया गया उसके पास से दो लैपटॉप सोने के झुमके और अलग-अलग कंपनियों के तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं। अंकुश और मुकेश नाम के आरोपियों के पास से अलग अलग कंपनियों के तीन मोबाइल जब्त किए गए हैं। कुल मिलाकर 144500 रुपए का सामान इन लुटेरों से जब्त कर इन्हें न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।