Ujjain News: जिस जेल को सुधारने का किया दावा उसी में जाने से डरी उषा राज, 2 आरोपियों समेत भेजा गया इंदौर सेंट्रल जेल

Ujjain News: उज्जैन के बहुचर्चित जेल कांड में आरोपी बनाए गए जेल अधीक्षक उषा राज समेत अन्य 3 आरोपियों को आज 13 दिन की रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद इन सभी को भैरवगढ़ जेल भेजा जाना था लेकिन उषा राज ने वहां अपनी जान का खतरा होने की बात कहकर कही और भेजने की गुहार लगाई। इसके बाद सभी जेल अधीक्षक समेत, रिपुदमन, शैलेंद्र सिकरवार को इंदौर सेंट्रल जेल और शुभम को उज्जैन की भैरवगढ़ जेल भेजा गया।

अब तक पकड़े गए 9 आरोपी

भैरवगढ़ जेल में हुए 13.54 करोड़ के गबन के मामले में अब तक 13 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें से 9 को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जगदीश परमार की रिमांड खत्म होने के बाद उसे महिदपुर जेल भेजा गया है और उषा राज, रिपुदमन और शैलेंद्र सिकरवार को 17 अप्रैल तक रिमांड पर इंदौर भेजा गया है।

Continue Reading

About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।