Ujjain Lokayukta Police Action : भ्रष्टाचार पर सरकार की सख्ती के बाद जाँच एजेंसिया भी सतर्क हैं और भ्रष्टाचारी के खिलाफ़ पैनी नजर बनाये हुए है, वहीं लोकायुक्त पुलिस लगातार भ्रष्ट सरकारी मुलाजिमों को रंगे हाथ पकड़ रही है बावजूद इसके वे रिश्वत लेने की आदत से बाज नहीं आ रहे, आज लोकायुक्त उज्जैन पुलिस टीम ने लाइनमैन को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
उज्जैन लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, फरियादी पवन सगीत्रा ने उज्जैन लोकायुक्त एसपी को लिखित में शिकायत की थी कि उनके खेत में ट्रैक्टर चलाते समय गलती से खंभे से टकरा गया, जिससे खंभा गिर गया। जिसको वापस लगवाने के लिए लाइनमैन रामचंद्र धाकड़ ने आठ हजार रुपये की रिश्वत की मांगी गई थी
रिश्वत (Bribe) लेते लाइनमैन रंगे हाथ गिरफ्तार
लोकायुक्त टीम ने शिकायत का सत्यापन किया तो वह सही निकली। आरोपी रामचंद्र आठ हजार में से चार हजार रुपए पहले ही ले चुका था। मंगलवार को दूसरी किस्त के रूप में बाकी के चार हजार लेने के लिए गिनोदा चौपाटी पर आया। यहां चार हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।