उज्जैन: बिना हेलमेट पकड़े गए MP और कैबिनेट मंत्री, मानी गलती, कटवाया चालान

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। आज से अनलॉक (unlock) की शुरुआत होते ही उज्जैन आलोट सांसद अनिल फिरोजिया (Anil Firojia) का 250 का चालान पुलिस ने काट दिया।  दरअसल क्राइसेस मैनेजमेंट की मीटिंग (crisis management meeting) में एक जून से उज्जैन को अनलॉक करने निर्णय लिया गया था।  आज सुबह 6 बजे कृषि मंडी  से इसकी शुरुआत हुई जहाँ पर केबिनेट मंत्री मोहन यादव (cabinet minister mohan yadav) और सांसद अनिल फिरोजिया ने मंडी  में में बोली लगाकर व्यापारियों को सोशल डिस्टेंसिंग और केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन (guideline) के बारे में समझाया।

केबिनेट मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया की दो पहिया गाडी पर बैठ कर चल दिये लेकिन इस दौरान गाडी चला रहे सांसद हेलमेट (helmet) लगाना भूल गए। जब मीडिया ने उनसे इस बारे में सवाल किये तो उन्होंने सहर्ष अपनी गलती मानी और यातायात थाने जाकर अपना चालान कटवा कर 250 रुपए का अर्थ दंड भी भरा।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi