उज्जैन,डेस्क रिपोर्ट। मप्र के उज्जैन (ujjain) में रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बताया जा रहा है कि एक महिला अपने दो बच्चों के साथ चलती ट्रेन से कूद गई। ऐसा क्या कारण रहा जिसके चलते यह माहिला जान की परवाह किए बिना ट्रेन से कूद गई। और यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
यह भी पढ़े…Motorola का नया 5G स्मार्टफोन हो चुका है लॉन्च, जल्द देगा भारत में दस्तक, जाने कीमत और फीचर्स
आपको बता दें कि यह घटना शनिवार सुबह 6:30 बजे उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 की है। यहां एक व्यक्ति अपनी पत्नी और दो बच्चों को लेकर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। उन्हें सीहोर जाना था। वे प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर पहुंच गए, जबकि उनकी ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर आनी थी। पति टिकट लेने चला गया। इतने में जयपुर-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। पत्नी जल्दी में बच्चों समेत ट्रेन में चढ़ गई और ट्रेन चल दी। जैसे ही महिला को इस बात का पता चला की वह गलत ट्रैन में चढ़ गई है तो वह बिना सोचे समझे चलती ट्रेन से बच्चों को फेंक दिया, इसके बाद खुद भी कूद गई। महिला को वहां तैनात कॉन्स्टेबल ने ट्रेन की चपेट में आने से बचा लिया। अब तीनों सुरक्षित हैं।