Astro Tips: नया साल शुरू हो चुका है, जो हर व्यक्ति ने नई उम्मीद के साथ शुरू किया है। नए साल से कोई अपेक्षा हो ना हो सभी की यह जरूर इच्छा होती है कि उनका यह साल पिछले साल की अपेक्षा अच्छा गुजरना चाहिए। जब नया साल लगता है तो अपनी बीती परेशानियों को भूल हर कोई अच्छी तरह से आगे बढ़ने के बारे में सोचता है।
हर व्यक्ति अपने जीवन में सुख, समृद्धि और धन की बरकत चाहता है। इन सबके लिए ज्योतिष में कई तरह के उपाय बताए गए हैं। अगर इन्हें सही तरीके से सही समय पर कर लिया जाए तो कोई भी धनवान बन सकता है। वैसे भी जब व्यक्ति किसी तरह की परेशानी में पड़ता है और उसे समाधान की प्राप्ति करनी होती है तब वह ज्योतिष का ही सहारा लेता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपाय के बारे में बताते हैं।
नमक के उपाय (Astro Tips)
नामक एक ऐसी चीज है जो हम में से हर किसी के घर में उपलब्ध रहती है। खाने को असली स्वाद देने वाला नमक हमारे जीवन में भी खुशियों के रंग घोल सकता है। बस जरूरत है हमें यह समझने की कि हमें कब, कहां और कैसे इसका इस्तेमाल करना है। चलिए आज कुछ उपाय जान लेते हैं।
घर में कोने में नमक
नमक का ये उपाय बहुत ही आसान है। इसके लिए बस आपको एक कांच की कटोरी में नमक डालकर उसे घर के किसी कोने में रखना होगा। ऐसा करने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा खत्म होने लगती है और सकारात्मकता का संचार होता है।
बाथरूम में नमक
जिस तरह से घर के किसी कोने में नमक की कटोरी रखी है। इस तरह एक कटोरी में क्रिस्टल नमक लेकर बाथरूम में रखना होगा। अगर हम बाथरुम में नमक रखते हैं तो हमारे जीवन में हमेशा पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है। यह रोगों को दूर करने का काम करता है।
मुख्य द्वार पर नमक
अगर आप नजर दोष से पीड़ित हैं या फिर घर के किसी व्यक्ति को बार-बार नजर लग जाती है। इसके लिए आपको एक कपड़े में सेंधा नमक रखकर उसकी पोटली बनानी होगी। अब इस पोटली को मुख्य द्वार पर टांग दें। देखते ही देखते परेशानी हल होगी।
होंगे ये फायदे
- जो व्यक्ति इस तरह से दो अलग-अलग कटोरी में नमक का उपाय करता है। उसके घर में हमेशा सुख, शांति, समृद्धि बनी रहती है।
- यह उपाय नकारात्मक ऊर्जा को हमेशा के लिए दूर कर देता है और सकारात्मकता का संचार होने लगता है।
- नमक हमें नजर से बचाने का काम करता है। दादी-नानी के नुस्खे में हमने नमक से नजर उतारने के बारे में सुना ही है। यह उपाय भी वैसे ही कारगर है।
- नमक के उपाय से घर में लोगों के बीच चल रहा मतभेद समाप्त होता है और आपसे प्रेम बढ़ने लगता है।
- जिन लोगों को अपने करियर रहेगा कारोबार में दिक्कत हो रही है। कोशिश करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही। उनके लिए उपाय बहुत कारगर है।
Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।