Ujjain News : कलेक्टर के निर्देश पर बड़ा एक्शन, 685 गैस सिलेंडर जब्त, एजेंसी संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Amit Sengar
Published on -

उज्जैन,डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह (Ujjain Collector Ashish Singh) के निर्देश पर जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा मक्सी रोड़ स्थित संजोग इण्डेन गैस एजेंसी में जॉच की गई। तब जॉच के दौरान 14.2 किलोग्राम श्रेणी के भरे गैस सिलेण्डर रिकार्ड से 22 गैस सिलेण्डर कम एवं खाली 29 गैस सिलेण्डर अधिक होना तथा 19 किलोग्राम श्रेणी के भरे 12 गैस सिलेण्डर व खाली 44 गैस सिलेण्डर कम होना पाया गया। गैस सिलेण्डरों को स्टाक रिकार्ड से कम पाये जाने के कारण भौतिक सत्यापन में पाये गये। क्योंकि 14.2 श्रेणी के भरे 504, खाली 158 तथा 19 किलोग्राम श्रेणी के भरे 5 व खाली 18 गैस सिलेण्डर को जप्त किया गया एवं एजेंसी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

Ujjain News : कलेक्टर के निर्देश पर बड़ा एक्शन, 685 गैस सिलेंडर जब्त, एजेंसी संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”