Ujjain Cheating Case : मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में नौकरी लगाने का झांसा देकर पति-पत्नी ने पांच लोगों के साथ एक लाख रूपए से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। जहाँ पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, फरियादी राजेश पिता मांगीलाल बामनिया निवासी ग्राम पीलियाखेड़ी तहसील झारडा ने अंबर कॉलोनी निवासी दीपिका और उसके पति आकाश कटारिया के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण पंजीबद्ध कराया है। राजेश ने पुलिस को जानकारी दी कि वह कुछ महीनों से अंबर कॉलोनी में ही रहकर पढ़ाई कर रहा था। इस दौरान उसकी मुलाकात आकाश कटारिया से हुई और आकाश ने बताया कि उसकी पत्नी दीपिका रेलवे में नौकरी करती है। वह उसकी नौकरी रेलवे में लगवा देगी। इसके लिए आकाश ने राजेश से 35 हजार रूपए नौकरी दिलाने के नाम पर ले लिए। जब आकाश की वास्तविकता सामने आई तो राजेश ने नीलगंगा थाने में शिकायत की।
पुलिस कर रही है जांच पड़ताल
बता दें कि आरोपी पति-पत्नि के खिलाफ चार अन्य लोगों ने भी नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लेने की शिकायत पुलिस में की है। इनमें सीमा पति गौरव से 45 हजार, मुकेश से 40 हजार, प्रीतेश से 40 हजार और राखी से 50 हजार रूपए लेने की शिकायत हुई है। इन सभी मामलों में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।