उज्जैन रेलवे स्टेशन पर शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। यहां मालवा एक्सप्रेस पकड़ने के लिये एक युवक ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की। बात इतनी भर नहीं थी, उसने अपनी पीठ पर अपनी बुज़ुर्ग मां को उठा लिया और फिर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगा। लेकिन इसी दौरान मां बेटा दोनों ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गए। अच्छी बात ये रही कि युवक की इस कोशिश के दौरान ही ड्यूटी पर तैनात रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के कांस्टेबल रामप्रकाश शर्मा ने उन्हें ऐसा करते देख लिया और वो मदद के लिये दौड़ पड़े। रामप्रकाश शर्मा ने अपनी तत्परता और सूझबूझ से दोनों को ट्रेन के नीचे आने से बचा लिया, इस दौरान कुछ और लोगों ने भी उनकी मदद की। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में मां-बेटा फिसले, बड़ा हादसा टला
Published on -