उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है यहां पर एक महिला ने अपनी दो बेटियों का गला घोंट दिया और खुद भी फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना में पत्नी और बड़ी बेटी नहीं बच पाए और ढाई साल की छोटी बेटी की हालत गंभीर है, वो फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती है।
तराना में किराना व्यापारी सुनील परमार का मकान है। उनके घर के सामने ही उनकी दुकान है। बीती रात सामान समेटकर जब वह घर पहुंचे तो वहां हालात हैरान कर देने वाले थे। पत्नी गायत्री फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी और दोनों बेटियां हंसिका और प्रियांशी नीचे पड़ी हुई थी।
मामले को देखते हुए तुरंत ही सुनील ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी और तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने पत्नी और बड़ी बेटी को मृत बता दिया और छोटी बेटी जो ढाई साल की है, उसे उज्जैन के जिला अस्पताल रेफर किया गया। मौके से किसी भी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने महिला का मोबाइल जप्त किया है।
घटना की स्थिति को देखते हुए पुलिस का कहना है कि गायत्री ने पहले बड़ी बेटी हंसिका का गला घोंटा और उसके बाद प्रियांशी के साथ भी वही किया। उसे लगा प्रियांशी भी खत्म हो गई है, तो उसने फांसी लगा ली। मामले में गायत्री के पिता का कहना है कि बेटी ने कभी कोई शिकायत नहीं की, वह हमेशा घर की तारीफ करती थी। 1 साल पहले ही उसने अपना डीएड कंप्लीट किया था।
घटना की जानकारी लगते ही आस-पड़ोस में तनाव का माहौल देखा जा रहा है। सभी के मन में यह सवाल है कि परिवार सक्षम है फिर भी गायत्री ने ऐसा कदम क्यों उठाया।